नई दिल्ली: दिवाली से पहले यूनिवर्सिटी और कॉलेज के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का एलान किया गया है. अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज के शिक्षकों की सैलरी में 22 से 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इस फैसले से 7 लाख 58 हजार यूनिवर्सिटी शिक्षकों को फायदा होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि 329 राज्य यूनिवर्सिटी और 12 हजार 912 कॉलेजों के असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर्स को 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि 7वां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू होगा.
यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का वेतन इसके बाद अलग-अलग श्रेणियों में 22 से 28 फीसदी तक बढ़ेगा. जिसके बाद उन्हें 10 हजार से 50 हजार तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. इसका फायदा आईआईटी, आईआईएम, एनईईटी और आईआईआईटी जैसे 119 संस्थानों के शिक्षकों को भी मिलेगा.