August 8 Events: अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा, पीएम मोदी की NDA सांसदों संग बैठक... जानें क्या होंगे आज के बड़े इवेंट्स
August 8 Events in India: ज्ञानवापी परिसर में आज पांचवें दिन सर्वे होगा. वहीं, परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंघ की मांग वाली जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.
8 August Big Events: संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज मंगलवार (8 अगस्त) को चर्चा शुरू होगी. लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे. आइए जानते हैं आज दिन भर में क्या प्रमुख घटनाक्रम होने वाले हैं.
दिल्ली- विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होगी. विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य दलों ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. लोकसभा में प्रश्काल के बाद इस पर चर्चा शुरू होगी. राहुल गांधी इसकी शुरुआत करेंगे. सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल का संसद में ये पहला संबोधन होगा. 10 अगस्त को पीएम मोदी चर्चा पर जवाब देंगे.
दिल्ली- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले आज संसद परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी.
दिल्ली- पीएम मोदी महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों के साथ आज बैठक करेंगे. एनसीपी से अजित गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे बैठक में शिरकत करेंगे. वहीं, शिवसेना के शिंदे गुट के 13 सांसद बैठक में शामिल होंगे. बैठक शाम 7 बजे महाराष्ट्र सदन में शुरू होगी.
दिल्ली- जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में चल रही सुनवाई का आज तीसरा दिन है. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ 20 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. इस समय याचिकाकर्ता पक्ष केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में दलीलें रख रहा है.
दिल्ली- यूथ कांग्रेस का आज दोपहर 12 बजे 'संसद घेराव' का कार्यक्रम है. बढ़ती नफरत, मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर ये घेराव है.
वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वैज्ञानिक सर्वे का काम आज लगातार 5वें दिन भी जारी रहेगा. सर्वे सुबह 8 बजे शुरू होगा. सोमवार को सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा हमारी उम्मीदों के हिसाब से ही सब निकल रहा है.
प्रयागराज- वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर को सील करने और गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जनहित याचिका में प्रमुख रूप से तीन मांगे की गई हैं. ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने, निचली अदालत का फैसला आने तक परिसर को सील किए जाने और परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिह्नों को संरक्षित किए जाने का आदेश देने की गुहार लगाई गई है.
नूंह- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित पीड़ितों और क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए आज नूंह का दौरा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.
लखनऊ- यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को सदन हंगामे की वजह से नहीं चल सका. विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव चाह रहा था जिससे स्पीकर ने साफ नकार दिया. आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं. इसके अलावा अनुपूरक बजट भी पेश होने की बात कही जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री भी सदन में विपक्ष को जवाब दे सकते हैं.
लखनऊ- आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की मौत मामले में प्रिसिंपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के सभी निजी स्कूल आज बंद रहेंगे. बीती 31 जुलाई को आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित कॉलेज की प्रिंसिपल व क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया था. एसपी ने दावा किया था कि अब तक की विवेचना में छात्रा को मानसिक प्रताड़ना दी गई जिसके बाद छात्रा ने छत से कूद कर जान दे दी.
यह भी पढ़ें