इस वजह से इस रास्ते से आने -जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. रोहतक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मालगाड़ी दिल्ली की शकूर बस्ती से रोहतक होते हुए सूरतगढ़ जा रही थी. यह कोयले से लदी थी. ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद इस रास्ते पर रेल यातायात प्रभावित हो गया.
घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी, कहा- कारणों की होगी जांच
उन्होंने कहा कि रेलवे प्राधिकारी (Railway Officer) घटना के पीछे के कारणों की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे के इंजीनियर, अन्य अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने रेलवे यातायात (Railway Traffic) बहाल करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि रेलवे पटरी के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ, वह क्षतिग्रस्त हो गया है.