Tamil Nadu News: तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमिली मांउटेन पास शुक्रवार (23 दिसंबर) को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत गई. कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. उस वक्त ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया और गाड़ी मांउटेन से टकराने के बाद 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिला कलेक्टर के मुताबिक, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए केरल और तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों की मदद ली गई. एक यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. दो घायलों को इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अंदीपट्टी के पास रहने वाले दस लोग सबरीमाला से दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ.


'घने कोहरा की वजह से हादसा'


पुलिस ने संदेह जताया है कि घना कोहरा होने की वजह हादसा हुआ. बचाए गए दोनों लोगों में शामिल एक 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. बच्चे का इलाज एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के दौरान दो पहिया वाहनों के सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए और कुल 69,240 मौतें दर्ज की गईं. वहीं, कार से हुए हादसों में 23,531 लोगों (कुल मौतों का 15.1 प्रतिशत) ने जान गंवाई. ट्रक या लॉरी से हुए हादसों में 14,622 लोगों (कुल मौतों का 9.4 फीसदी) की मौत हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहिया वाहन यानी मोटर साइकिल, स्कूटर आदि से सबसे ज्यादा हादसे तमिलनाडु में हुए, जहां पर 8,259 लोगों ने जान गंवाई.


ये भी पढ़ें- Sikkim Truck Accident: सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में 4 यूपी से, आज बागडोगरा एयरपोर्ट से घर भेजा जाएगा शव