पंचकूला: रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से एक घर में हुए धमाके में कम से कम आठ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि धमाका इतनी जोरदार था कि पूरा घर ढह गया और आस पास के करीब 20 मकानों की खिड़कियों के कांच टूट गए.
पुलिस ने कहा कि यह धमाका कल देर रात रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से हुआ. घायलों को चंडीगढ़ और पंचकूला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ में भर्ती कराए गए चार लोग गंभीर रूप से जल गए थे. उन्होंने कहा कि घर में रहने वाले परिवार के सदस्य जब बाजार गए थे तब यह हादसा हुआ. हादसे में कुछ राहगीर भी घायल हए हैं.