Latur-Ambajogai Highway Accident: महाराष्ट्र से एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महाराष्ट्र के लातूर-अंबाजोगाई हाइवे  (Latur-Ambajogai Highway) पर सैगांव नाम की जगह के पास एक ट्रक और एक क्रूजर के बीच टक्कर हो गई जिसके बाद हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बरदापुर पुलिस के एपीआई अशोक खरात ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  


ये हादसा शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आस-पास  अंबाजोगाई-लातूर हाईवे पर नंद गोपाल दूध डेयरी (Nand Gopal Milk Dairy) के पास ट्रक और क्रूजर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जिसमें 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे जबकि 3 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की टक्कर आमने-सामने से हुए थी जिसमें क्रूजर के परखच्चे उड़ गए थे.


मृतकों में से एक की पहचान लातूर जिले के निवासी के रूप में हुई जिसका नाम अरवी बताया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि क्रूजर में सवार लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. इस हादसे के बाद  लातूर-अंबाजोगाई हाइवे पर लंबा जाम लग गया था. हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हाईवे पर लगे जाम को हटाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


हादसे में घायलों कोअस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए वहां से नजदीक के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. इस दौरान भर्ती लोगों में से कई लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. कुछ लोगों की हालत अभी भी काफी सीरियस बताई जा रही है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार हो गया है. 


Ripun Bora: तृणमूल कांग्रेस ने रिपुन बोरा को असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया


Rajasthan Shiva Temple Demolation:अलवर में टूटे शिव मंदिर का असली दोषी कौन? जानिए ABP की पड़ताल