Coronavirus: दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे आठ यात्री पाए गए संक्रमित
11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए जबकि आठ यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि घर-घर जाकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान हुई.उनकी एक और जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से घर-घर जाकर ब्रिटेन की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमितों का पता लगाने के अभियान के तहत ऐसे आठ यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली सरकार के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाले 13,000 से अधिक यात्रियों में से अब तक कुल 19 यात्री वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए
11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए जबकि आठ यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि घर-घर जाकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान हुई. सूत्र ने बताया, "सभी 19 संक्रमित मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल की विशेष सुविधा में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एक और जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं.’’
ब्रिटेन से लौटी महिला के साथ यात्रा करने वाले आठ लोग निगेटिव पाए गए
वहीं, ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला यात्री के साथ एपी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में दिल्ली से विशाखापट्टनम तक की यात्रा करने वाले आठ यात्रियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो बच्चों समेत इन यात्रियों के विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच की. नई दिल्ली स्थित पृथक-वास केंद्र से कथित रूप से भाग कर आंध्र प्रदेश पहुंची महिला को अधिकारियों ने राजामहेंद्रवरम में पकड़ लिया और बुधवार देर रात उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन पर विवाद के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ली पहली डोज
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल