पश्चिम बंगाल में 8 लोग हिरासत में, सीएम ममता बनर्जी के काफिले के विरोध से संबंध नहीं-पुलिस
बैरकपुर पुलिस कमिशनर ने जानकारी दी है कि प्रदेश के नॉर्थ 24 परगना जिले में ममता बनर्जी के काफिले के गुजरने के दौरान जय श्री राम बोलने के लिए लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
कोलकाताः बैरकपुर पुलिस कमिशनर ने जानकारी दी है कि नॉर्थ 24 परगना जिले में ममता बनर्जी के काफिले के गुजरने के दौरान जय श्री राम बोलने के लिए लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनको किसी और संबंध में पुलिस हिरासत में लिया गया. इनकी गिरफ्तारी ममता बनर्जी के काफिले के दौरान राम नाम बोलने के लिए नहीं हुई. इन 8 लोगों की जमानत भी हो चुकी है.
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के दौरान हंगामा करने के लिए दर्ज शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 506 और आईपीसी 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. हालांकि जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान हंगामा करने से कोई संबंध नहीं हैं.
Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने मोदी कैबिनेट: 21 लोगों ने पहली बार ली मंत्री पद की शपथ, 36 को मिली फिर से कमान पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी, रतन टाटा सहित ये दिग्गज रहे मौजूदअमित शाह को गृह तो राजनाथ को मिली रक्षा मंत्रालय की कमान, यहां देखें पूरी लिस्ट