देश में कुल कोरोना मरीज़ों में 73 प्रतिशत इन 8 राज्यों से, 80 प्रतिशत मौतें भी इन राज्यों में हुई
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 57,981 नए मामले सामने आए है. जबकि 941 मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26,47,663 है. वहीं 50,921 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 57,981 नए मामले सामने आए हैं जबकि 941 मरीजों की मौत हुई है. लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले और मौत भारत के आठ राज्यों में हुई है.
भारत के 8 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, वहीं इन्ही 8 राज्यों में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक रही है. यह राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, और बिहार. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र में हैं.
1- महाराष्ट्र में अब तक कुल 5,84,754 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आई है. वहीं 19,749 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है.
2- तमिलनाडु में अब तक 3,32,105 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसमें से 5,641 मरीजों की संक्रमण से ही मौत हो गई है.
3- आंध्र प्रदेश में 2,81,817 कोरोना के मामले हैं जिसमें से 2562 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
4- कर्नाटक में 2,19,926 कोरोना रमन के मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें से 3,831 मरीजों की मौत हुई है.
5- दिल्ली में 1,51,928 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 4,188 मरीजों की मौत हुई है.
6- उत्तर प्रदेश में 1,50,061 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 2,393 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है.
7- वहीं पश्चिम बंगाल में 1,13,432 संक्रमण के मामले आए हैं जिनमें से 2,377 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई है.
8- वहीं बिहार में एक लाख 1,01,551 कोरोना संक्रमण के मामले हैं जिसमें से 450 मरीजों की अब तक मौत हुई है.
इन 8 राज्यों में कुल 19,33,574 कोरोना संक्रमण के मरीज हैं. यह भारत में मौजूद कुल संक्रमित मरीजों का 73.10 फ़ीसदी है. वहीं इन आठों राज्यों में कुल 41,191 मरीजों की मौत हुई है. ये भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का 80.89% है.
हालांकि भारत में ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इस संक्रमण से अब तक कुल 19,19,842 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 72.51% हो गई है. वहीं मृत्यु दर में भी गिरकर 1.92% हो गई है.
यह भी पढ़ें.
COVID-19: भारत में 156 दिनों में हुई 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत