Noida OMAXE Society News: 6 अगस्त को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) एक महिला पर चिल्लाते और उनसे गाली-गलौच करते नजर आ रहे थे. उस वीडियो के वायरल होने के 24 घंटे बाद ही नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में 15 लोग जबरन घुस गए और पीड़ित परिवार को धमकी दी. इसके बाद सांसद महेश शर्मा मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की.
मामले के तुल पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक्शन लिया और त्यागी की तलाश में लग गई. हालांकि 3 दिन बाद भी बीजेपी नेता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल नोएडा पुलिस की 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही हैं. कार्रवाई के तहत उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है, लेकिन सवाल ये है कि लगभग 72 घंटे की तलाशी के बाद भी प्रशासन श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है.
त्यागी के घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया
दूसरी तरफ दबाव बनाने के लिए सोमवार को गालीबाज नेता त्यागी के घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया और भंगेल में उसकी दुकानों पर GST की छापेमारी भी की गई. इतने एक्शन लेने के बाद भी पुलिस अबतक त्यागी तक नहीं पहुंच पाई है. एक तरफ जहा इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कल यानी सोमवार को सख्त कार्रवाई की मांग की थी वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
कई ठिकानों पर छापेमारी
सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा पुलिस पर त्यागी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा दबाव है. पुलिस उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और आगे भी काम जारी है. त्यागी की तलाश में जुटी पुलिस रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. टीम कई राज्यों में खासकर उत्तराखंड और हरियाणा में तलाश कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आखिरी बार त्यागी को उत्तराखंड में देखा गया था. जानकारी के मुताबिक आखिरी बार हरिद्वार में श्रीकांत त्यागी सीसीटीवी में नजर आया था. इसके बाद ऋषिकेश की तरफ निकल गया, जहां उसकी आखिरी लोकेशन होने की जानकारी सामने आई.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: क्या देर से कैबिनेट विस्तार करने वाले पहले सीएम हैं एकनाथ शिंदे? जानें