दिल्ली में पहली बार 44 अधिकारियों को SHO पद पर किया गया तैनात, 8 महिला अधिकारी भी शामिल
दिल्ली पुलिस ने SHO के रूप में आठ महिला अधिकारियों समेत 44 अधिकारियों को पहली बार इस पद पर तैनात किया है.
![दिल्ली में पहली बार 44 अधिकारियों को SHO पद पर किया गया तैनात, 8 महिला अधिकारी भी शामिल 8 women officers among 44 first-timers posted as SHO in Delhi दिल्ली में पहली बार 44 अधिकारियों को SHO पद पर किया गया तैनात, 8 महिला अधिकारी भी शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/28144755/India-Republic-Day_AHUJ-311.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. दिल्ली में एक साथ 55 थानों के SHO बदल दिए गए हैं. इनमें से 44 अफसरों को पहली बार एसएचओ बनाया गया है. इनमें 8 महिला एसएचओ भी शामिल हैं. दिल्ली में अब कुल 9 थानों में महिला एसएचओ की तैनाती हो गई है. नवीनतम तैनाती आदेश में एसएचओ के रूप में पांच साल से अधिक समय तक सेवा कर चुके 34 अधिकारियों को अलग-अलग यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जारी अपने ताजा ट्रांसफर आदेश में थाना प्रभारी (एसएचओ) के रूप में आठ महिला अधिकारियों समेत 44 अधिकारियों को पहली बार इस पद पर तैनात किया. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आठ महिला निरीक्षकों को प्रमुख भूमिका देते हुए एसएचओ के रूप में तैनात किया गया है. इसके साथ ही शहर को एक महीने के भीतर नौ महिला थाना प्रभारी मिल गए हैं.
दिल्ली की आठ महिला एसएचओ इंस्पेक्टर के नाम हैं- अल्पना शर्मा, इंस्पेक्टर पूनम पारीक, इंस्पेक्टर डोमिंका पुरी, इंस्पेक्टर रोशलिन पूनम मिंज, इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर, इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा, इंस्पेक्टर कामिनी गुप्ता और इंस्पेक्टर सपना दुग्गल.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में PCS अफसरों के बंपर तबादले, 100 से ज्यादा SDM का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)