नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में रविवार रात बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने से 80 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 51 लोगों ने अपनी जान गवां दी. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.


यूपी के अलावा बिहार के कई हिस्सों में भी आंधी तूफान के कारण पेड़ उखड़ जाने और बिजली के खंभे और होर्डिंग गिरे हैं. बिहार में चार साल एक लड़की सहित छह और लोगों की मौत हुई है.


मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.


मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश , असम , मेघालय , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल , सिक्किम , ओडिशा , बिहार , छत्तीसगढ़ , तटीय आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , दक्षिणी दूरदराज के कर्नाटक , केरल और उत्तरी तमिलनाडु के अलग - अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.


गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और बिजली गिरने की घटना हुई और बारिश से जुड़ी घटना के कारण अकेले उत्तर प्रदेश में 51 लोगों की मौत हो गई.


अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 14, दिल्ली में दो लोगों की जबकि उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. इन घटनाओं में 136 लोग घायल हुए हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश में ही 123 लोग जख्मी हुए हैं. दिल्ली में 11 और उत्तराखंड में दो लोग घायल हुए हैं.


प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-बारिश और बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश के 24 जिले, पश्चिम बंगाल के छह, आंध्र प्रदेश के तीन, दिल्ली के दो और उत्तराखंड का एक जिला प्रभावित हुआ है.