नई दिल्लीः भारत मे कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है और काफी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों में से 80.04% केस आठ राज्यों में है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात. सबसे ज्यादा 47,288 नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 7,302, कर्नाटक में 5,279, उत्तर प्रदेश में 3,974, तमिलनाडु में 3,672, दिल्ली में 3,548, मध्य प्रदेश में 3,398 और गुजरात मे 3,160 नए मामले आए हैं.


इसी तरह पिछले 24 घंटो में हुई कोरोना संक्रमण से मौत के 81% मामले आठ राज्यों में देखने को मिला है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 155 लोगों की जान गई है. इसके बाद पंजाब में 72, छत्तीसगढ़ में 44, कर्नाटक में 32, दिल्ली में 15, मध्य प्रदेश में 15, गुजरात मे 15 और उत्तर प्रदेश में 13 लोगों की पिछले 24 घंटो में कोरोना से मौत हुई है.


भारत में कुल एक्टि केस


वहीं भारत के कुल एक्टिव केस 7,88,223 में से 75% केस भारत के पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केस का 57.42% केस है. जबकि छत्तीसगढ़ में 5.62%, कर्नाटक में 5.39%, केरल में 3.64% और 3.22% है. 24.71% एक्टिव केस देश के बाकी राज्यों में है. नए केस और संक्रमण से मौत के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में लगातार आ रहे है और बाकी राज्यों की तुलना में ज्यादा है.


आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुका है डोज


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे अब तक कुल 8,31,10,926 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें में से 7,22,77,309 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. भारत मे अब तक 89,60,061 हैल्थकेयर और 97,28,714 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. वहीं 53,71,162 हैल्थकेयर और 42,64,691 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,41,06,071 लोगों को पहली डोज और 8,12,237 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 से 59 साल उम्र के 1,94,82,464 लोगों को पहली डोज और 3,85,527 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


भारत में 1,26,86,049 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है और 1,65,547 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण से 1,17,32,279 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है. भारत मे संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 92.48% है और मृत्यु दर 1.30% है. देश अभी 7,88,223 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है.


दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के लिए कैसे बनेगा ई-पास? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल 


जम्मू पुलिस ने चलाया कोरोना रोकथाम अभियान, मास्क नहीं पहनने पर काट रही चालान