जम्मू: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच जम्मू-कश्मीर के असप्तालों में भी बेड की क्षमता को बढ़ाए जाने का काम जारी है. इसी क्रम में आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मौजूदा बिस्तर क्षमता को बढ़ाने के लिए एक सप्ताह में क्षेत्र में ऑक्सीजन से लैस लगभग 800 अधिक नए बिस्तर जोड़े हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इस बीच, दो प्रमुख निजी अस्पतालों में भी 60 बिस्तर बढ़ाए गए हैं. आदिवासी मामलों के सचिव और जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 रोकथाम कार्य के प्रभारी, शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि अस्पताल, इंजीनियरिंग विंग और प्रशासन ऑक्सीजन लाइन से लैस बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. एक सप्ताह में 800 बिस्तर बढ़ने के साथ, अस्पतालों में कुल ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या बढ़कर 3,283 तक पहुंच गई है.
कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में अब विदेशों से भी मदद आनी शुरु हो गई. कई विदेशी मदद के बीच आज सुबह इंडोनेशिया से 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की एक खेप गुरुवार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. वहीं इससे पहले फ्रांस से 40 टन ऑक्सीजन की खेप भारत पहुंची थी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 16 करोड़ के पार पहुंच गया है. कोरोनीा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से आगे इस लिस्ट में अमेरिका का पहला स्थान है. यहां अभी तक कुल तीम करोड़ 35 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं यहां 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत, सीएम अशोक गहलोत ने विदेश से मंगवाने का लिया फैसला