नई दिल्ली: केरल में मंगलवार को तीन और शव बरामद होने से राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई, वहीं बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बीच, कश्मीर घाटी में रातभर बारिश हुई जिससे शुष्क मौसम से लोगों को निजात मिली. उधर, ओडिशा में बारिश में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत मिले. सबसे अधिक प्रभावित मलकानगिरी जिले में 321 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 933 गांव प्रभावित हुए हैं.


राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गंगा, घाघरा, पंचगंगा और गोदावरी नदी सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भूस्खलन से प्रभावित केरल में तीन और शव बरामद किए गए हैं. इनमें से एक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.


बिहार में प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर


बिहार में, गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 16 जिलों में 81.59 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है और राज्य के 16 जिले प्रभावित हैं. कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.


राहत आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि राज्य के 16 जिलों के कुल 838 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कर्नाटक के रायचूर जिले में कृष्णा नदी पार करने का प्रयास करते समय नाव डूब जाने से छह वर्षीय लड़की सहित चार लोग मंगलवार को लापता हो गए. कर्नाटक आपदा प्रबंधन आयुक्त ने कहा, "नौ लोगों को बचा लिया गया है, चार अब भी लापता हैं. लापता लोगों की खोज जारी है."


आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी ने हवाई सर्वेक्षण किया


आंध्र प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कई गांवों का संपर्क कट गया है. हालांकि गोदावरी नदी में पानी मंगलवार को घटने लगा. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दोनों जिलों का दोपहर के समय हवाई सर्वेक्षण किया.


यह भी पढ़ें-


कोरोना का असर: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती, DMRC ने जारी किया आदेश


जिस वुहान से दुनिया भर में फैला कोरोना वहां वाटर पार्क में हुई पार्टी, देखें PHOTOS