देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 814 नए मामले सामने आए तथा 10 और मरीजों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 41,777 हो गयी है.प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 309 मामले देहरादून जिले में मिले. इसके अलावा नैनीताल में 111, हरिद्वार में 110, उधमसिंह नगर में 95 और अल्मोड़ा में 74 मामलों की पुष्टि हुई .


सोमवार को कोरोना ने प्रदेश में 10 और मरीजों की जान ले ली. पांच मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई जबकि तीन ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और दो ने एम्स ऋषिकेश में अंतिम सांस ली. महामारी से अब तक प्रदेश में 501 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 29,000 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,075 है


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 87 हजार 580 हो गई है. इनमें से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है और 43 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है. ICMR के मुताबिक, 20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 43 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-

IPL 2020 SRH vs RCB: बैंगलोर ने जीत के साथ की सीज़न की शुरुआत, हैदराबाद को 10 रनों से दी मात


ड्रग्स केस में सामने आया सबसे बड़ा नाम, NCB सूत्रों ने दीपिका पादुकोण का नाम किया कंफर्म | पढ़ें चैट्स