नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26,917 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से 826 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं राहत की बात ये है की कोरोना संक्रमण से अब तक 5913 लोग ठीक हुए है. यानी 21.96% लोग अब तक ठीक हुए है.


चिंता की बात ये है कि भारत में सामने आए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 82.71% अकेले 8 राज्यो आते है. इन आठ राज्यों में 22,264 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. ये राज्य है महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश है.


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है, यहां 7628 लोग कोरोना से संक्रमित है. वहीं 323 मरीजों की इस वजह से मौत हो गई है. वहीं अब तक 1076 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके बाद गुजरात जहां 3071 लोग संक्रमण का शिकार हुए है और 133 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस संक्रमण से 282 लोग ठीक हुए है.


तीसरे नंबर पर है राजधानी दिल्ली है। यहां अब तक 2625 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है. वहीं 54 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है तो 869 मरीज इस ठीक हुए. इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर है जहां अब तक कुल 2096 मामले आ चुके हैं. कहीं अब तक इससे 99 लोगों की मौत हुई है तो 210 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं.


मध्य प्रदेश के ठीक बाद राजस्थान का नंबर है जहां अब तक 2083 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. राजस्थान में अब तक इस संक्रमण से 33 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 493 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए.


उत्तर प्रदेश में भी अब तक 1843 लोक कोरोनावायरस अंकुरित हो चुके हैं. वही इस संक्रमण से 29 लोगों की जान जा चुकी है तो 289 मरीज ठीक हुए हैं. तमिलनाडु में अब तक कुल 1821 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं यहां पर 23 लोगों की जान गई है जबकि 960 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.


आंध्र प्रदेश में भी अब तक एक हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. यहां तक 1097 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 231 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए तो 31 लोगों की इसके चलते मौत हो गई है.


इन सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हॉटस्पॉट की पहचान से लेकर उस इलाके आसपास कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन तैयार किए जा रहे हैं. वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्ट और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन हो रहा है.