बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई है. दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान चली गई है.
![बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई अन्य घायल 83 dead in lightning strikes in Bihar बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई अन्य घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26005100/lightning.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. कुल 38 जिलों में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई है. दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान चली गई है.
किस जिले में कितने लोगों की गई जान
गोपालगंज-13 पूर्वी चंपारन-5 सिवान-6 दरभंगा-5 बांका-5 भागलपुर-6 खगड़िया-3 मधुबनी-8 पश्चमिम चंपारन-2 समस्तीपुर-1 शिवहर-1 किशनगंज-2 सारण-1 जहानाबाद-2 सीतामढ़ी-1 जमुई-2 नवादा-8 पुर्णिया-2 सुपौल-2 औरंगाबाद-3 बक्सर-2 मधेपुरा-1 कैमूर-2
बता दें कि इस तबाही के बीच भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग में बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर आज गुरुवार को अलर्ट जारी किया.
बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. आज भी राजधानी दिल्ली में कुछ इलाकों में आंधी आने के साथ-साथ बारिश भी हुई.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं- मनीष सिसोदिया
Weather Update: उत्तर भारत में तापमान में हुई गिरावट, दो दिन में दिल्ली और यूपी पहुंचेगा मॉनसून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)