एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रमिक स्पेशल ट्रेनः अबतक 83 ट्रेनें चली जिसमें 80,000 यात्री रवाना हुए
रेलवे ने ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कार्यस्थलों पर फंस गए प्रवासी कामगारों को लेकर निकली ट्रेनें. उन्होंने बताया कि अब तक 83 हो गई है.
नई दिल्ली: रेलवे ने बताया कि उसने एक मई से अबतक 83 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें 80,000 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को ले जाया गया है. रेलवे ने मंगलवार को बताया कि उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कार्यस्थलों पर फंस गए प्रवासी कामगारों के लिए मंगलवार शाम तक 76 ट्रेनें चलाई. प्रत्येक विशेष ट्रेन में 24 डिब्बे हैं और हर डिब्बे में 72 बर्थ हैं. सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो, इसके लिए लेकिन रेलवे एक डिब्बे में 54 यात्रियों को ही जगह दे रहा है.
कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को अगले 5 दिनों में राज्य से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बहरहाल, राज्य सरकार ने कहा कि बेंगलुरु से बिहार के लिए 3 ट्रेने रवाना होंगी. आंकड़ों के मुताबिक, 13 ट्रेनें बिहार गई हैं और 11 ट्रेनें रास्ते में हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 10 ट्रेने उत्तर प्रदेश गई हैं और पांच ट्रेने रास्ते में हैं.
आपको बता दे, कोरोना के चलते 24 मार्च से देश भर में लॉकडाउन जारी है, हालांकि अब राज्यों और शहरों को रेड, ग्रीन और औरेंज जोन में बांट दिया है. देश भर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 49 हजार के पार हो गया है वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1694 हो गई है.
ये भी पढ़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion