दर्दनाक लेकिन सच: कोरोना के दौरान 84.7 फीसदी दिव्यांगों को दो जून की रोटी के लिए लेना पड़ा कर्ज
एक नए अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरल के कारण हुए लॉकडाउन में 81 प्रतिशत विकलांग भारतीयों ने उच्च स्तर के तनाव का अनुभव किया. दिव्यांग लोगों को खाने के लिए पैसे भी उधार लेने पड़े.
कोरोना महामारी का दिव्यांग लोगों पर बेहद बुरा असर पड़ा है. भारत की कुल आबादी का 2.2 फीसदी हिस्सा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों का है. एक अध्ययन से पता चला है कि महामारी के दौरान उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाईयां और भोजन मिलने में दिक्कत हुई है. अध्ययन में शामिल हुए पांच में दो लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें नियमित चिकित्सा देखभाल मिलना मुश्किल हो गया था .
सीबीएम इंडिया, आईआईपीएच हैदराबाद, और ह्यूमैनिटी एंड इंक्लूजन द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि 81 प्रतिशत विकलांग भारतीयों ने उच्च स्तर के तनाव का अनुभव किया. 14 राज्यों के 400 से ज्यादा लोगों के बीच हुए इस अध्ययन में पाया गया कि महामारी ने 84 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों की जिंदगी पर असर डाला. इस अध्ययन में 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिलाएं शामिल थीं.
खाने के लिए पैसे लेने पड़े उधार
अध्ययन में शामिल हुए 45.7 फीसदी लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आजीविका के लिए उन्हें पैसे उधार लेने पड़े. इसके अलावा 84.7 फीसदी लोगों ने कहा कि खाने के लिए और वित्तीय संकट से निपटने के लिए वह पैसे मांगने के लिए मजबूर हुए. विकलांग व्यक्तियों को मुख्य रूप से आजीविका के लिए लॉकडाउन के दौरान पैसे उधार लेने के लिए मजबूर किया गया था.
इलाज कराने में हुई असुविधा
अध्ययन में शामिल लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें नियमित चिकित्सा देखभाल नहीं मिली. एक चौथाई लोगों ने कहा कि उन्हें दवाइयां प्राप्त होने में कठिनाई हुई. 28 फीसदी लोग जो पहले से ही इलाज के लिए डेट ले चुके थे, उन्हें डेट कैंसिल होने की सूचना मिली. 16.6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी मेडिकल हेल्प चाहिए था. पांच फीसदी लोग जिन्हें नियमित रूप से ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की जरूरत थी, वे इसे लॉकडाउन के दौरान नहीं कर पाए. बता दें कि भारत में कोरोना वायरल के चलते 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.
Corona Vaccine: भारत ने बुक की कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ डोज, इन कंपनियों से किया करार
Corona Vaccine: लोगों का डर दूर करेंगे तीन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, लाइव टीवी पर लगवाएंगे वैक्सीन!