पार्टी की रूपरेखा कैसी होगी इसके संकेत देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने दिग्गज नेताओं और युवाओं के समर्थन से आगे बढ़ेगी और मेरा काम उन्हें साथ ले कर चलना है.
कांग्रेस पार्टी का यह पूर्ण अधिवेशन आठ साल बाद आयोजित हो रहा है. इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी. अधिवेशन को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संबोधित करेंगी. इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष समेत 12 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है.
कांग्रेस महाधिवेशन LIVE UPDATES
03: 32 PM आतंकवाद से लड़ने, समग्र विकास सुनिश्चित करने का प्रधानमंत्री मोदी का वादा सब ड्रामेबाजी थी, सत्ता हथियाने की चाल थी. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, सबका साथ सबका विकास जैसे नारे सिर्फ ड्रामेबाजी और सत्ता हथियाने की साजिश थी: सोनिया गांधी
03: 32 PM कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी ने कहा: आज मैं निराश और दुखी महसूस करती हूं कि मोदी सरकार संप्रग की कल्याणकारी योजनाओं को कमजोर बना रही है.
03: 31 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार यूपीए की योजनाओं को कमजोर कर रही है. मौजूदा सरकार सभी तरीकों के जरिए कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस न कभी झुकी है और न झुकेगी.
03: 30 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि कुर्सी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठी नारेबाजी की है और इसका कांग्रेस पार्टी उन्हें सबक सिखाएगी. विपक्ष की आवाज को मोदी सरकार दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाएगी.
03: 29 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार यूपीए की योजनाओं को कमजोर कर रही है. मौजूदा सरकार सभी तरीकों के जरिए कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस कभी न झुकी है और न झुकेगी.
03: 29 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि सत्ता के भय और मनमानी से मुक्त भारत, पक्षपात मुक्त भारत, प्रतिशोध मुक्त भारत, अंहकार मुक्त भारत बनाने के लिए हर कुर्बानी के लिए हमें तैयार रहना होगा.
03: 28 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि हमारा नाता महान पार्टी से है, ऐसी पार्टी जो पूरे देश से जुड़ी है.
03: 26 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों के दिलों में अब भी कांग्रेस, ऐसी पार्टी की अध्यक्षता करने पर मुझे गर्व है.
03: 25 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि मैं उन राज्यों के कार्यकर्ताओं की सच्चे दिल से तारीफ करना चाहती हूँ, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है. तमाम तरह के अत्याचारों का सामना करके भी वे डटे हुए हैं.
03: 24 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही और पक्षपातपूर्ण शासन कर रही है.
03: 22 PM: मोदी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. अन्याय के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी. इसके लिए हम हर संघर्ष करेंगे और कांग्रेस को कामयाबी की राह पर ले जाएंगे- सोनिया गांधी
03: 20 PM: कांग्रेस के महाधिवेशन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस न झुकी है न झुकेगी. सोनिया ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार से घिरी है.
01: 46 PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- 2019 में राहुल गांधी को PM बनने से कोई नहीं रोक सकता
12:30 PM: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी के नेतृत्व में हम उपचुनावों में जीते हैं. हमें चुनौती देने वाले देख लें. अब हम राज्यों के साथ-साथ 2019 के चुनाव में भी जीत दर्ज करेंगे.
12:10 PM: खड़गे ने कहा- कांग्रेस को कोई नहीं हराता उसे अपने ही लोग हराते हैं. मंत्री, मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हम अपनी ही पार्टी का नुकसान कर देते हैं.
12:05 PM: तामीर को रोशनी कहते हुए अच्छा नहीं लगता, मुझे गम को खुशी कहते हुए अच्छा नहीं लगता...लहू इंसानियत को जो दिन-रात पीते हैं आरएसएस-बीजेपी के लोग उनको इंसान कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता- मल्लिकार्जुन खड़गे
12:06 PM: खड़गे ने कहा- जिस तरह बीजेपी और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा. कर्नाटक में इसका फायदा मिलेगा
12:05 AM: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का योगी आदित्यनाथ पर हमला, कहा- यूपी के सीएम कर्नाटक में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अपना घर नहीं संभल रहा है
12:00 AM: कर्नाटक चुनाव पर खड़गे ने कहा- जिस तरह बीजेप-आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा
10:45 AM: अपने चार मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा यहां क्लिक कर पढ़ें
10:40 AM: राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन का उद्घाटन किया