(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज कांग्रेस महाधिवेशन का आखिरी दिन, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शाम चार बजे देंगे समापन भाषण
कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम चार बजे समापन भाषण देंगे. ये महाधिवेशन इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम चार बजे समापन भाषण देंगे. ये महाधिवेशन इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस महाधिवेशन में देश भर से तीन हजार डेलीगेट्स और 15 हजार से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.
पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है. अधिवेशन में आज दो प्रस्ताव लाएं जाएंगे. ये प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ा प्रस्ताव और आर्थिक हालात पर होगा.
शनिवार को अधिवेशन में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, '' ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जैसे नारे सिर्फ नाटक थे और सत्ता हथियाने की चाल थी. उन्होंने कहा ,‘मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी, परिस्थितियों के कारण आई.''
उन्होंने आगे कहा, '' मनमोहन सिंह के समय अर्थव्यवस्था ने प्रगति की और विकास दर अब तक के सबसे उच्च स्तर पर रही. मनरेगा, खाद्य सुरक्षा जैसे कानून से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया. मोदी सरकार इन योजनाओं और कार्यक्रमों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सत्ता के अहंकार के सामने कभी नहीं झुकेगी. हम मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं. ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जैसे नारे सिर्फ नाटक थे और सत्ता हथियाने की चाल थी. हम प्रतिशोध मुक्त और अहंकार मुक्त भारत बनाने के लिए संघर्ष करेंगे.''