अहमदाबाद: गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 861 नये मामले सामने आये. जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,000 हजार से पार हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
विभाग ने कहा कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल मामले 39,280 हो गए हैं. विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,010 हो गई. 429 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27,742 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मामले अभी 9528 हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 162 नए मामले आये सामने
राज्य में अभी तक कुल 4,41,692 जांच हुई हैं. वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 162 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को इस जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 22,580 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,506 हो गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 139 मरीजों को ठीक होने के बाद जिले के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
देश में कोरोना से बनी स्थिति चिंताजनक
भारत में कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े सात लाख से ज्यादा हो गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक भारत में 21,129 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में हुई कोरोना वायरस संक्रमण से मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आयु वर्ग के अनुसार रिपोर्ट जारी की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से अलग अलग आयु वर्ग में मौत हुई है.
देश में कोरोना से हुई मौत में सबसे ज्यादा मौत 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में हुई है. भारत में सबसे ज्यादा 85% मौते 45 साल से ऊपर आयु वर्ग में हुई हैं.
भारत में गुरुवार को कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,67,296 है. जिसमे 2,69,789 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,76,377 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21129 मौतें हो गई हैं.
यह भी पढ़ें.
यूपी में 10 जुलाई से इस तारीख तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुले रहेंगे और क्या बंद?