दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को मिला नया मुकाम, Mount Everest की संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर
नेपाल के विदेश मंत्री ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी की नई ऊंचाई का ऐलान किया है.माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर के बजाए अब 8848.86 मीटर होगी.
![दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को मिला नया मुकाम, Mount Everest की संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर 8848.86 metres is the newly-measured height of Mount Everest, Nepal announces दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को मिला नया मुकाम, Mount Everest की संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/08203342/pjimage-2020-12-08T150224.766.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई अब नए सिरे से आंकी गई है. नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848. 86 मीटर होगी. इससे पहले, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर मानी जाती थी. मगर चीन और नेपाल के बीच सहमति बन जाने से अब संशोधित ऊंचाई 8848. 86 हो गई है.
अब माउंट एवरेस्ट को मिली नई ऊंचाई
दोनों देशों ने 13 अक्टूबर, 2019 को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर सर्वे करने की घोषणा की थी क्योंकि उनके बीच पैमाने को लेकर कुछ मतभेद था. चीन का मानना था कि मांउट एवरेस्ट की ऊंचाई 29,0 17 फीट पर है जबकि नेपाल की राय थोड़ा ज्यादा 29,028 फीट होने की थी. समझौते के तहत चीन और नेपाल ने मिलकर माउंट झूमलांगमा और सागरमाथा की ऊंचाई का ऐलान करने की बात कही थी. ऊंचाई के मुद्दे पर एक राय बनाने के लिए फिर से ऊंचाई को परिभाषित करने की बात कई गई थी.
नेपाल के विदेश मंत्री ने बताया 8848. 86 मीटर
सर्वेक्षण विभाग ने ऊंचाई के पुनर्निधारण को लेकर रविवार को मंसूबे की जानकारी दी थी और कहा था कि मीडिया संस्थानों और प्रतिनिधियों को न्यौता भेजा जाएगा. नेपाल के सर्वेक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल नरसिंह राजभंडारी ने ऐलान किया था, "हम नई ऊंचाई को लेकर एक कार्यक्रम की मेजबानी मंगलवार को करेंगे." 2015 में आए भूकंप के बाद नेपाल ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत की ऊंचाई को मापने के लिए मुहिम शुरू की. उस वक्त माना गया कि भूंकप के प्रभाव के चलते माउंट एवरेस्ट की वास्तविक ऊंचाई 8,848 नहीं हो सकती. 2019 में नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से ऊंचाई के एलान करने के लिए आपस में सहमति जताई थी.
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रकाश सिंह बादल से पीएम मोदी ने फोन पर बात की, ये है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)