पंपोर: जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन के पहले दिन ही पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलांदर के निकट आतंकवादियों ने कल पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
कांस्टेबल तनवीर अहमद शहीद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पंपोर इलाके में गलांदर के समीप पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक कांस्टेबल तनवीर अहमद की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.
जम्मू कश्मीर: आर्मी चीफ ने कहा- सेना राजनीतिक दबाव में नहीं, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
राज्य में कल लगा राज्यपाल शासन
बता दे कि राज्य में बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद से राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी मांगी थी. जिसके बाद कल राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया.
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा- बिपिन रावत
जम्मू कश्मीर में बदले हालात के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आतंकी आॉपरेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन से आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला.