(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें देश और दुनिया की हर खबर, पाएं खेल और मनोरंजन का हर अपडेट. क्राइम और उत्तर प्रदेश की हर खबर के लिए पढ़ें एबीपी न्यूज़.
भारत-चीन सीमा पर एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है. अरुणाचल प्रदेश के असाफिला इलाके में भारत की मौजूदगी पर चीन की आपत्ति के बीच चीनी सेना के उत्तरी पैंगोंग इलाके में घुसपैठ की खबर आई है. इस संबंध में भारत और तिब्बती सीमा पुलिस बल ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. ITBP के मुताबिक, चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिये 28 फरवरी, 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को चीनी सेना ने घुसपैठ की. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 अप्रैल के दलितों के भारत बंद के बाद उन पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे. वह आज सुबह 10 बजे से शाम बजे तक राजघाट पर उपवास करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर देश भर के जिला और प्रदेश मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास करेंगे. कांग्रेस ने केंद्र और बीजेपी की प्रदेश सरकारों पर 2 अप्रैल को हुई हिंसा को रोकने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
मोदी सरकार में मंत्री और आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूरत में रामदास आठवले ने कहा कि अगर एसपी-बीएसपी एकसाथ चुनाव लड़ती है तो इससे बीजेपी को नुकसान होगा. रामदास आठवले मायावती को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं. रामदास आठवले ने कहा था कि अगर मायावती को दलितों की वाकई में चिंता है तो उन्हें एनडीए का हिस्सा बन जाना चाहिए. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
मेरठ के शोभापुर में एक दलित युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कहा जा है कि डर की वजह से इलाके से दलितों ने पलायन शुरू कर दिया है. गांव में डर का आलम है ये है कि जो बाहर काम से गए थे वो गांव में वापस नहीं आ रहे. 3 अप्रैल को मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पड़ने शोभापुर गांव में बीएसपी से जुड़े एक दलित युवक गोपी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोप गांव के ही गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस-बीजेपी के बीच जोर-आजमाइश जारी है. इस बीच दलबदल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मेंगलुरू में एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने सुबह पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये लेकिन शाम आते-आते उन्होंने दोबारा कांग्रेस का हाथ थाम लिया. पूरी खबर के लिए क्लिक करें