साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना Maharashtra Police के 9 जवान, 12 दिन में यात्रा पूरी कर मनाएंगे आज़ादी के अमृत महोत्सव
Independence Day 2022: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 9 जवान साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. वह 15 अगस्त तक राजधानी पहुंचेंगे.
Independence Day 2022: आगामी 15 अगस्त के दिन देश आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाने वाला है. जिसे लेकर हर तरफ़ तैयारी ज़ोरों से चल रही है. इसी उपलक्ष्य में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 9 जवान साइकिल से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए है. वह 15 अगस्त तक राजधानी पहुंचेंगे और इस दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इन 9 जवानों की साइकिल को महाराष्ट्र के DGP रजनीश सेठ ने हरी झंडी दिखाई और उन्हें उनके सफ़र के लिए शुभकामनाएं दी है. इन 9 लोगों में प्रशांत बचाव, एडिशनल SP धुले ज़िला, धनंजय एरूले, एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर SID, शरद पाटिल, API गढ़चिरौली, दिलीप खोंडे, ASI, धुले, अनिल जाधव, जितेंद्र परदेशी, हवलदार, धुले, प्रकाश माली, हवलदार, धुले; शिवाजी हावले, हवालदार, पुणे और मनोज भंडारी, सिपाही पुणे हैं.
DGP रजनीश सेठ ने ABP न्यूज़ से बातचीत में बताया की 12 दिनो में ये जवान मुंबई से दिल्ली पहुचेंगे जिसके लिए ये महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश, वहां से उत्तर प्रदेश और फिर दिल्ली पहुंचेंगे. सेठ ने आगे बताया की हम हर राज्य की पुलिस के सम्पर्क में हैं और उन्हें हमारे जवानो को आवश्यक मदद करने का निवेदन किया है. इन 9 लोगों के साथ बाक़ायदा एक मेडिकल हेल्प वैन और साइकिल रिपेयरिंग करने वाला भी है ताकि बीच रास्ते में या जंगल में कहीं किसी की साइकिल ख़राब होती उसे तुरंत दुरुस्त aकिया जा सके.
आजादी का अमृत महोत्सव का अर्थ
भारत आज़ादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. इसे 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) नाम दिया गया है. आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है.
ये भी पढ़ें: