मुजफ्फरपुर: बिहार से सामने आई है दिल दहला देने वाली खबर. एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चे बाहर निकले लेकिन अचानक एक अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चों को रौंद दिया. नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. करीब 20 बच्चे घायल भी हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है. चश्मदीदों के मुताबिक बोलेरो चालक नशे की स्थिति में था.
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र में धर्मपुर मध्य विद्यालय में छुट्टी के तुरंत बाद ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पार करके वापस अपने घर जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने इन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. मृतक बच्चों की उम्र सात से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इस घटना के बाद बोलेरो सड़क के किनारे जाकर पलट गई. घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है.
इलाके के एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए हैं साथ ही जन प्रतिनिधि भी मौके पर हैं. अस्पताल में डॉक्टर बच्चों के इलाज में जुटे हैं जबकि दूसरी ओर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल में बच्चों के परिजनों की भीड़ भी जुटने लगी है. स्कूल की छुट्टी के बाद जैसे ही बच्चे स्कूल से निकले और सड़क पार करने लगे वैसे ही तेजी से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.