9 year old Vedika dressed up as Ram Lalla: अयोध्या में रामलला के हमशक्ल ने श्रद्धालुओं को चौंका दिया. महाराष्ट्र से आई 9 साल की वेदिका जायसवाल ने रामलला की वेशभूषा पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. छोटे रामलला के रूप में वेदिका ने अयोध्या की सड़कों पर चलते हुए न केवल श्रद्धालुओं को आकर्षित किया बल्कि जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण को भी धार्मिक बना दिया. लोग हाथ जोड़कर इन रामलला के रूप में भगवान के दर्शन करते रहे और जयकारे लगाते रहे.
वेदिका की मां ने बताया कि उनका उद्देश्य इंग्लिश मीडियम और आधुनिकता के बढ़ते प्रभाव के बीच भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. वेदिका का ये रूप इस संदेश को मजबूत करता है कि बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ा रहना चाहिए. इस प्रयास में वेदिका ने रामलला के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिससे उसने सभी को एक अहम संदेश दिया है.
अयोध्या में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ की धूम
इस दौरान अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की स्थापना की पहली वर्षगांठ भी मनाई गई. पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन किया था और इस साल पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई. तीन दिवसीय उत्सव के दौरान रामलीला मंचन, भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया.
अयोध्या में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साह
अयोध्या में इस समय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जबरदस्त माहौल है. साधू-संतों की टोली भजन कीर्तन करती हुई शहर भर में घूम रही है और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. रामलला के मंदिर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के दौरान संत समाज और श्रद्धालुओं ने मिलकर जयकारे लगाई जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. ये दृश्य एकजुटता और आस्था का प्रतीक है.