Modi Government 9 Years: 'भारत दो साल में होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था', केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया ये कारण
9 Years Of Modi Government: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दावा किया कि 2047 तक भारत एक विकसित देश होगा.
![Modi Government 9 Years: 'भारत दो साल में होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था', केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया ये कारण 9 Years Of Modi Government Ashwini Vaishnaw Claims India Four Largest Economy In The World Modi Government 9 Years: 'भारत दो साल में होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था', केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया ये कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/342872d863d99b96e10b98f7440580031685184877931528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashwini Vaishnaw On Indian Economy: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (27 मई) को भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अगले दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाए गये कदमों के कारण हिंदुस्तान दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है.'' उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है.
अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक आकर्षक स्थान के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत में अपना भरोसा जता रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद भारत 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया और दो साल के भीतर देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
वैष्णव ने कहा, ''छह साल के भीतर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.'' वह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए. इस मौके पर एक तरफ कांग्रेस ने सरकार से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हमले करते हुए नौ सवाल किए हैं तो दूसरी तरफ सरकार जश्न मना रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया किि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. वहीं बीजेपी ने इन सवालों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
ये भी पढ़ें- ChatGPT और Bard जैसे AI टूल्स के लिए बनेंगे नियम, जानिए क्या कुछ बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)