टैक्स नहीं बढ़ाया, मुफ्त वैक्सीन और अनाज दिया...मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर abp न्यूज़ से बोलीं स्मृति ईरानी
9 Years Of Modi Government: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल भारत की संस्थाओं पर ही कटाक्ष करती है. अडानी को सबसे पहले कांग्रेस नेता ने ही गुजरात में जमीन दी थी.
Smriti Irani Exclusive: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार (30 मई) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा, "मोदी सरकार के कामों के रिपोर्ट कॉर्ड का प्रमाण पीएम के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे एक नौजवान ने दिया था. जिसने कहा था पीएम मोदी (PM Modi) देश का मान बढ़ा रहे हैं. इसलिए युवा उन्हें पसंद करते हैं."
उन्होंने कहा, "वो युवक अपने हाथों से पीएम की तस्वीर बनाकर लाया था. इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि देश का एक नागरिक अपना काम, आराम छोड़कर सुबह-सुबह पीएम का अभिनंदन करने आता है. इससे पता चलता है कि जनता के मन में मोदी सरकार और खासकर कि पीएम के प्रति क्या भावना है. अब इससे ज्यादा मैं क्या कहूं."
"कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मोटी किताब है"
कांग्रेस की तरफ से 9 साल 9 सवाल पूछे गए हैं. इसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल किया है. इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जहां तक महंगाई की बात है तो कोविड-19 में ऐसी परिस्थिति थी जिससे न कांग्रेस अछूती थी, न देश और न दुनिया. कोविड की परिस्थिति के बावजूद देश में 200 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन को देश की जनता तक पहुंचाया गया, ये सिर्फ मोदी सरकार में ही मुमकिन था. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया. एक भी टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. इसलिए जो आज 12 लाख करोड़ के घोटाले के लिए प्रचलित हैं, उस कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मोटी किताब है. ये आज एक पेज लेकर हमसे सवाल कर रहे हैं. मैं इनके एक-एक सवाल का जवाब देने को तैयार हूं."
गांधी परिवार पर बोला हमला
अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा, "एलआईसी और एसबीआई का आखिरी क्वार्टर देखें तो एलआईसी में 466 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एसबीआई को भी प्रॉफिट हुआ है. अब पता नहीं क्यों कांग्रेस को इन दोनों संस्थाओं के प्रॉफिट से परेशानी है. कांग्रेस क्यों केवल भारत की संस्थाओं पर ही कटाक्ष करती है. अडानी को गुजरात में अगर पहली बार किसी ने जमीन दी थी तो वो कांग्रेस के नेता ने दी थी. अडानी को जिस नेता ने फायदा पहुंचाया था उनका नाम राजीव गांधी है. राहुल गांधी अपने परिवार के इतिहास से पल्ला क्यों झाड़ रहे हैं. उनके जीजा जी का भी अडानी से रिश्ता है. अब अडानी से दोस्ती उनके लोग करते हैं और वो कटाक्ष हम पर करते हैं."
चीन को लेकर पूछे गए सवाल पर लगाए ये आरोप
चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूछे गए कांग्रेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि, "संसद के डिबेट का रिकॉर्ड उठाकर देखें, जवाहरलाल नेहरू के जमाने में चीन को जमीन दी गई थी. जिनका पारिवारिक इतिहास ये है वो चीन को लेकर कम टिप्पणी करें तो ज्यादा अच्छा होगा. खुद राहुल गांधी ने बैठकर चीन के साथ एमओयू साइन किया था. वो जवाब दें कि उनका चीन के साथ इतना याराना क्यों है. क्यों वो चीन के राजदूत से भारत के संदर्भ में जानकारी लेते हैं. इतनी गद्दारी तो किसी ने अपने देश के साथ नहीं की होगी. जो देश की राजधानी में कहे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, उसको इस देश से इश्क होगा क्या."
"महिला आदिवासी राष्ट्रपति का विरोध किया"
कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि देश में साामाजिक न्याय नहीं मिल रहा, महिलाओं और एससी वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं. इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिन्होंने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के बनने का विरोध किया वो ये बात न ही कहें तो ज्यादा अच्छा है." स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया, "पीएम मोदी को ये गालियां देते हैं, पीएम देश के निचले समाज से आते हैं. ये (कांग्रेस नेता) इस समाज को भी गाली देते हैं. ये अपनी पार्टी के एससी नेताओं से चप्पलें उठवाते हैं और ये इस समाज के सम्मान की बात करते हैं."
मोदी सरकार पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये विपक्षी दलों पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और दूसरे दलों की चुनी हुए सरकारें गिरा रही है. इसपर स्मृति ईरानी ने कहा, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर वो असम में हिमंत बिस्वा सरमा का सम्मान नहीं कर पाए तो इसमें बीजेपी की गलती थोड़ी ना है."
ये भी पढ़ें-