9 Years Of Modi Government: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल शुक्रवार(26 मई) को पूरे हो गए हैं. इसको लेकर बीजेपी जश्न मना रही है. इसी बीच शनिवार (27 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके नौ साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियां इसलिए संभव हो पाईं, क्योंकि लोगों ने एक स्थिर सरकार को चुना, जिसने प्रमुख वादों को पूरा किया.
नौ साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों की सरकार के प्रदर्शन की सराहना किए जाने के जवाब में पीएम मोदी की यह टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘सुबह से मैं मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर किए गए कई ट्वीट देख रहा हूं, जिनमें लोगों ने 2014 से सरकार की उन बातों को रेखांकित किया है, जो उन्हें अच्छी लगी हैं. इस तरह का स्नेह पाकर हमेशा सम्मान की भावना का अनुभव होता है और इससे मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने की ताकत मिलती है. ’’
पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?
नागरिकों के ट्वीट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले नौ सालों में बहुत कुछ किया है और हम आने वाले समय में और भी अधिक मेहनत करना चाहते हैं, ताकि हम अमृतकाल में एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें उन्होंने कहा कि हम काम इसलिए कर सके क्योंकि भारत के लोगों ने एक स्थिर सरकार को चुना है.
क्या दावा किया?
पीएम मोदी ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने जीवन को बदलने और भारत की विकास यात्रा को गति देने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं. बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सरकार की पहल की प्रशंसा करने वाले एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा कि आपने प्रमुख अवसंरचनाओं और जीवनयापन में आसानी की परियोजनाओं पर प्रकाश डाला है, जो जमीनी स्तर पर बहुत प्रभावशाली रही हैं.
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें- कौन है लोगों की पहली पसंद, क्या है देश में सबसे बड़ी समस्या, पीएम पद की दौड़ में राहुल आगे या पीछे? जानें जनता का मूड