Modi Government 9 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस सफर में मोदी सरकार की क्या उपलब्धियां रही हैं, इसको बताने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय मंत्रियों के हाथ में दी गई है. सोमवार (29 मई) को देशभर में एक साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस दौरान मंत्री प्रदेश की सभी राजधानियों में मौजूद रहेंगे.


जहां-जहां बीजेपी सरकार है उस राज्य के सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है वहां पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के साथ केंद्र सरकार के मंत्री प्रेस को संबोधित करेंगे. इस दौरान 9 साल में मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों पर आधारित प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी.


प्रमुख नेता इन शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस


केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में, अनुराग ठाकुर अहमदाबाद में, मीनाक्षी लेखी बैंगलोर में, हरदीप पुरी लखनऊ में, अश्वनी वैष्णव गुवाहाटी में, भूपेंद्र यादव भोपाल में, अर्जुन राम मेघवाल हैदराबाद में, जितेंद्र सिंह चेन्नई में, गजेंद्र सिंह पटना में, मनसुख मांडविया कोलकत्ता में, स्मृति ईरानी रोहतक और पीयूष गोयल जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे


वहीं, इन 9 वर्षों के सफर को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक मेगा प्रचार की योजना बनाई है. इसमें केंद्र सरकार के कामकाज और 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को राजस्थान के अजमेर में होने वाली रैली से की जाएगी. साथ ही 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत भी होगी.


31 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी ने देश के अलग अलग हिस्सों में करीब 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना तैयार की है. जिसमें पीएम मोदी करीब 8 सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके आलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, हिमंत बिस्वा सरमा के साथ अन्य नेता भी रैलियों को करेंगे संबोधित. बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने भी व्यापक कैंपेन की योजना बनाई है.


ये भी पढ़ें: New Parliament Inauguration: 900 कारीगरों ने 10 लाख घंटे मेहनत कर तैयार किया नई संसद में लगा शानदार कालीन