9 Years Of PM Modi: 'भारत एक ग्लोबल लीडर है आज', निर्मला सीतारमण ने गिनाई 9 सालों की उपलब्धियां
9 Years Of PM Modi: मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के 9 सालों के कामकाज को गिनवाया. उन्होंने 55 स्लाइड्स में पीपीटी दिखा कर सरकार को कामों को मीडिया के सामने रखा.
9 Years Of PM Modi Government: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर सोमवार (29 मई) को केंद्रीय मंत्री देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे.
जिस राज्य में बीजेपी सरकार है उसके साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और जहां पार्टी की सरकार नहीं है वहां प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर मंत्री मीडिया से मुखातिब होंगे. मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार में इन 9 सालों में क्या हुआ? ये बताने मैं यहां आई हूं. उन्होंने 55 स्लाइड्स में पीपीटी दिखा कर सरकार को कामों को गिनवाया.
'आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काम किया'
सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब, दलित, एसटी, एससी सभी को मूलभूत सुविधा दी गई हैं. हमने आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काम किया है. सरकार ने डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप, स्किल और छोटे बिजनेस को आगे बढ़ाया है. इसी तरह कल्चरल, किसी भी देश ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में इतना काम नहीं हुआ जितना भारत ने किया है.
'देश में आतंकवाद कम हुआ'
उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद कम हुआ है. वित्त मंत्री ने विदेशों में फंसे लोगों को देश वापस लाने की भी जानकारी दी. देश डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुए हैं. हमने पिछले 9 सालों में 11.72 करोड़ टॉयलेट्स बनाए हैं, जिसमें 100 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया गया है.
'9.6 करोड़ परिवारों को सिलेंडर'
सीतारमण ने बताया कि मोदी सरकार ने इन 9 सालों में 9.6 करोड़ परिवारों को सिलेंडर का फ्री कनेक्शन दिया है. कोरोना काल में दो सालों के लिए 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया है. उन्होंने कहा कि यह संख्या पूरे यूरोप से भी अधिक है.
'फ्री में मेडिकल ट्रीटमेंट'
वहीं, आयुष्मान भारत के तहत अधिकतर लोगों को फ्री में मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई. सरकार ने जन औषधि केंद्र में एक रुपए में एक सैनिटरी पैड, 9300 से अधिक दवाइयां इस केंद्र में उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि, हमारी सरकार ने फर्टिलाइजर के दाम नहीं बढ़ाए, हालांकि पूरे दुनिया यह दाम बढ़े थे.
'किसानों को हर साल 6000 रुपये'
मोदी सरकार ने हर साल 6000 रुपये प्रति किसान को दिया. हमारी सरकार ने 9 सालों में 74 नए एयरपोर्ट, 53,000 किलोमीटर सड़कें, 20 वर्ल्ड क्लास ट्रेन, 15 नए एम्स कॉलेज बनाए, मेडिकल कॉलेज 700 और 60,000 से अधिक मेडिकल सीट्स बढ़ाए, दुनिया का पहला लिक्विड नैनो यूरिया प्लांट बनाए हैं. इसके अलावा हमने कई प्रोजेक्ट बनाए गए हैं. जैसे सरयू कैनल प्रोजेक्ट, बोगीबील ब्रिज, कोल्लम बायपास और कोसी रेल महासेतु. सरकार ने 15 शहरों में मेट्रो आई हैं, जोकि 2014 तक केवल 5 शहरों में थीं.
'रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तरह विकसित'
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, पिछले 9 साले में मोदी सरकार ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तरह विकसित बनाए, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया, दुनिया सबसे बड़ा स्टेच्यू सरदार वल्लभभाई पटेल, दुनिया का सबसे बड़ा टनल, अटल टनल, पीएम गति शक्ति, भारत का ग्रांड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान बनाया है.
'भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर पर'
डिजिटल इंडिया के तहत भारत ने पैसे बचाए हैं. आधार, मोबाइल ट्रिनिटी के जरिए सरकार सीधे आपके अकाउंट में पैसे भेज सकती है. यह आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है. अर्थव्यवस्था के मामले में भारत इंग्लैंड से आगे बढ़ा है, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है, जो 2024 तक सबके लिए खुल जाएगा. हमने वाइल्डलाइफ के लिए काम किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है. भारत को G20 की अध्यक्षता प्राप्त हुई है. आज भारत एक ग्लोबल लीडर है.