ABP CVoter Survey: क्या मोदी सरकार में कड़े फैसले लिए गए? जानें सर्वे में लोगों ने दिया कैसा रिएक्शन
ABP CVoter Survey On Modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस मौके पर सरकार से जुड़े कई सवालों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.
ABP News CVoter Survey On Modi Govt: मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में 9 साल पूरे कर लिए हैं. 26 मई 2014 को पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अब तक कई अहम फैसले लिए हैं. कुछ फैसले योजनाओं के रूप में भी सामने आए हैं. क्या मोदी सरकार में कड़े फैसले लिए गए? यह जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने देशभर में सर्वे किया, जिसमें 2,118 लोगों ने अपनी राय साझा की.
Desh Ka Mood Survey: क्या आप इस तर्क से सहमत हैं कि मोदी सरकार में कड़े फैसले लिए गए?
(स्रोत- सी वोटर)
हां-58%
नहीं-25%
कह नहीं सकते-17%
सबसे ज्यादा लोगों ने माना- मोदी सरकार ने लिए कड़े फैसले
चौंकाने वाली बात है कि सर्वे में शामिल सबसे ज्यादा 58 फीसदी लोगों ने माना कि मोदी सरकार में कड़े फैसले लिए गए. 25 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में उत्तर दिया. वहीं, 17 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' में जवाब दिया.
मोदी सरकार के कड़े फैसले
बता दें कि मोदी सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान कई फैसले लिए, जिनमें शामिल नवंबर 2016 के नोटबंदी, जुलाई 2017 में लागू हुए जीएसटी, अगस्त 2019 में पारित हुए तीन तलाक विधेयक, पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से हटाया गया अनुच्छेद 370, 2019 में पास हुआ नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और रेल बजट का आम बजट में विलय मोदी सरकार के कड़े फैसलों के तौर पर देखा जाता है.
इनके अलावा मोदी सरकार के दौरान लाई गई विभिन्न योजनाओं जैसे कि उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, हर घर जल योजना, स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे योजना को सरकार के अहम फैसलों में गिना जाता है. सरकार ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन और आत्मनिर्भर भारत के तौर पर अहम अभियान भी चलाए हैं.