क्या PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
ABP News CVoter Survey On Modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने कई अहम मुद्दों पर सर्वे किया है.
Modi Government 9 Years: केंद्र की बीजेपी नीत मोदी सरकार के शुक्रवार (26 मई) को 9 साल पूरे हो गए. 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. 26 मई का इसलिए भी विशेष महत्व है क्यों कि 2019 में एनडीए के चुनाव जीतने के बाद इसी तारीख को राष्ट्रपति भवन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर एबीपी न्यूज देश का मूड समझ रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने कई सवालों पर जनता की राय ली है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है? सर्वे में यह सवाल भी पूछा गया. इस पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सर्वे में देशभर से 2,118 लोगों ने अपनी राय दर्ज कराई है.
Desh Ka Mood Survey: आपको क्या लगता है PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है?
(स्रोत- सी वोटर)
हां-58%
नहीं-23%
कह नहीं सकते-19%
पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का कार्ड
सर्वे में शामिल सबसे ज्यादा 58 फीसदी लोगों ने 'हां' में उत्तर दिया कि पीएम मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है. केवल 23 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. वहीं, 19 फीसदी लोगों ने कहा कि वे 'कह नहीं सकते' कि पीएम मोदी राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है या नहीं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अवसरों पर अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करते हुए देखे जाते हैं. हाल में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उन्होंने 'बजरंग बली की जय' का नारा प्रमुखता से अपनी रैलियों में लगाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अपने समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमलों के बारे में चिंता जताते हुए उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया था. संसद के नए भवन में हिंदू धर्म से जुड़े सेंगोल को स्थापित करने का फैसला मोदी सरकार ने ही लिया है. इसके अलावा वह अपनी सरकार के सभी फैसलों को देशहित में लिए गए निर्णय बताते हैं.
वहीं, विपक्षी दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने अक्सर कहा है कि वे राष्ट्रवाद के मुद्दे और पीएम मोदी के विजन को लेकर बीजेपी में आए हैं. ये सब बातें ही इस सवाल को जन्म देती है कि PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है.
यह भी पढ़ें- पिछले 9 सालों में PM मोदी ने क्या लाभार्थियों के रूप में एक नया वोट बैंक खड़ा कर दिया? सर्वे में लोगों ने चौंकाया