Modi Government 9 Years: 'महंगाई, नफरत और बेरोजगारी...', मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर राहुल गांधी का निशाना
9 Years Of Modi Government: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार के नाकामी के नौ साल पूरे हो गए हैं.
![Modi Government 9 Years: 'महंगाई, नफरत और बेरोजगारी...', मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर राहुल गांधी का निशाना 9 Years Of PM Narendra Modi Government Rahul Gandhi Slams On Unemployment Hate China Caste Census Modi Government 9 Years: 'महंगाई, नफरत और बेरोजगारी...', मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर राहुल गांधी का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/e5ce383fe5eabd52ce0a9092820272821685095778070528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi On PM Modi: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (26 मई) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी असफलताओं की जिम्मेदारी नहीं लेते.
राहुल गांधी ने नौ सवाल करते हुए लिखा, ''झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफरत और बेरोजगारी- प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए जिम्मेदारी!'' उन्होंने इसे नाकामी के नौ साल बताया.
झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2023
महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी - प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/G8VFAGAN0m
राहुल गांधी ने क्या सवाल किए?
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नौ साल होने पर नौ सवाल' किए हैं. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है? ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों के साथ किये गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?
उन्होंने ये भी सवाल किया कि अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए, एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून -पसीने की कमाई का क्यों इस समूह में निवेश किया गया, अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?
चीन का किया जिक्र
राहुल गांधी ने सवाल किया कि पीएम मोदी आपने चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने के बावजूद चाइना को क्लीन चिट क्यों दी? चुनावी फायदे के लिए, राजनीतिक फायदे के लिए डर का माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है?
जाति आधारित जनगणना का किया जिक्र
राहुल गांधी ने पूछा ऐसा क्यों है कि आप महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर चुप रहते हैं, जाति आधारित जनगणना पर चुप्पी क्यों है? उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्यों है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है और विपक्ष शासित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है? क्या ऐसा नहीं है कि कुप्रबंधन से 40 लाख लोगों की मौत हुई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया? पीएम मोदी को इन सवालों पर चुप्पी तोड़नी चाहिए.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 9 साल: विपक्ष के वो नेता जिन पर कसा सीबीआई और ईडी का शिकंजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)