नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 52952 तक पहुंच गई है. वहीं इस संक्रमण से 1783 मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 15266 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
कुछ राज्य हैं जहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 10 ऐसे राज्य हैं जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं. वहीं 94 प्रतिशत संक्रमण से मौत भी इन्हीं दस राज्यों में हुई है. आपको बताते है ये कौन से राज्य है जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत मामले आ रहे है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल.
महाराष्ट्र में अब तक 16758, गुजरात में 6625, दिल्ली में 5532, तमिलनाडु में 4829, मध्य प्रदेश में 3138, राजस्थान में 3317, उत्तर प्रदेश में 2998, आंध्रप्रदेश में 1777, पंजाब में 1516 और पश्चिम बंगाल में 1456 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इन दस राज्यों मरीजों की कुल संख्या 47946 हैं.
देश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले 31.64 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद गुजरात जहां 12.5 प्रतिशत मामले हैं और फिर दिल्ली जहां से 10.44 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.
वहीं संक्रमण से मौत की बात करें तो सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र में हुई है जहां 651 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इसके बाद गुजरात जहां 396 मरीजों की मौत हुई है. वहीं मध्यप्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60, तमिलनाडु 35, आंध्र प्रदेश 36 और पंजाब में 27 मरीजों की मौत हुई है. इन राज्यों में कुल 1691 मरीजों की मौत हुई है. यानी देश के 94 प्रतिशत मौत के मामले इन राज्यों से है.
सबसे ज्यादा चिंता का विषय महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के लिए है क्योंकि यहां लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. जहां महाराष्ट्र में 16 हजार से ज्यादा केस है वहीं गुजरात और दिल्ली में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: मुंबई के सायन हॉस्पिटल में लाश के पास मरीज का इलाज, वीडियो से मचा हड़कंप
कुमारा संगाकारा को मिला बड़ा ऑफर, एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा एमसीसी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल