Car Driving: 90 साल की बुजुर्ग महिला चलाती है कार, एंड्रायड मोबाइल का भी करती हैं इस्तेमाल
Car Driving: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है. रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्रायड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है.
Car Driving: आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते हैं. कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है. मध्य प्रदेश के देवास में शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में करीब 90 साल की बुजुर्ग महिला रेशम बाई कार को इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चलाता है. रेशम बाई के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है. रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्रायड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है. ताज्जुब की बात तो यह भी है कि रेशम बाई ने ट्रैक्टर भी चलाया हुआ है. वहीं रेशम भाई 90 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है. सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत में भी जाती है.
#WATCH मध्य प्रदेश: देवास में एक 90 साल की रेशम बाई तंवर नाम की महिला कार चलाकर बुजुर्ग लोगों को इस उम्र में भी गाड़ी चलाने का संदेश दे रही हैं। pic.twitter.com/HldyVTANn2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021
मोबाइल चलाना भी सीखा
रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां है. सभी विवाहित हैं और रेशम बाई दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही हैं. रेशम बाई के बेटे की उम्र 55 साल की है. वहीं पोते और पोतियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. रेशम बाई ने ट्रैक्टर चलाने के बाद बेटों से मंशा जाहिर की मुझे कार भी चलाना है लेकिन शर्त यह है कार स्वयं की होनी चाहिए. वहीं सब को मोबाइल चलाते देखकर टच स्क्रीन के मोबाइल की इच्छा भी हुई. इसके बाद रेशम बाई को एंड्रॉयड मोबाइल भी दिलवाया गया.
वहीं कार उन्होंने सिर्फ 3 महीने के अंदर चलाना सीखी है. कार चलाना उनको उनके बेटे ने सिखाई है. उन्होंने किसी भी ड्रायविंग स्कूल में जाकर किसी प्रशिक्षित चालक से कार चलाना नहीं सीखी है. अब रेशम बाई एक परिपक्व चालक से भी बेहतर तरीके से कार चलाना जानती हैं.
यह भी पढ़ें:
पीएम केयर फंड पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सुप्रिया श्रेनेत ने कहा- 40 से 50 हज़ार करोड़ कहां गए ?
पेगासस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ कमिटी बनाएगा सुप्रीम कोर्ट, अगले हफ्ते आ सकता है आदेश