नई दिल्लीः कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और मौत का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ रहा है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 3,20,922  मामले सामने आए हैं और 9,195 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से हुई कुल मौतों में से 81 फीसदी मौतें सिर्फ पांच राज्यों में हुई है.


वे 5 राज्य जहां सबसे ज्यादा मौत हुई हैं- महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इन पांचों राज्यों में अब तक कुल 7,459 मरीजों की मौत हुई जो कि भारत में संक्रमण से हुई कुल मौत का 81.12 फीसदी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक


- महाराष्ट्र में 3,830 मरीजों की मौत हुई है और ये कुल मौत का 41.65 फीसदी है.


- गुजरात में 1,448 मरीजों की मौत हुई है और ये कुल मौत का 15.74 फीसदी है.


- दिल्ली में 1,271 मरीजों की मौत हुई है और ये कुल मौत का 13.82 फीसदी है.


- पश्चिम बंगाल में 463 मरीजों की मौत हुई है और ये कुल मौत का 5.09 फीसदी है.


- मध्य प्रदेश में 447 मरीजों की मौत हुई है और ये कुल मौत का 4.79 फीसदी है.


सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. अगर गुजरात और दिल्ली के मौत के आंकड़ों को जोड़ भी दें तो भी यह आंकड़ा महाराष्ट्र में हुई मौतों के करीब तक नहीं पहुंच पाता.


भारत में पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 311 मरीजों की मौत हुई है. इस वक़्त देश में संक्रमण की वजह से डेथ रेट यानी संक्रमण मृत्यु दर 2.86 फीसदी है.


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, अपने घर में फांसी लगाकर दी जान