Assam Flood: असम में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच काजीरंगा नेशनल पार्क की ओर से शनिवार (6 जुलाई) को जानकारी दी गई कि असम में बाढ़ के चलते 92 जानवरों की मौत हो गई है. इसी के साथ बताया गया कि 95 जानवरों को बाढ़ से बचाया भी गया है.
वहीं, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में बाढ़ की स्थिति पर शनिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बातचीत की. उन्होंने इस कठिन घड़ी में लोगों को हरसंभव सहायता देने का उन्हें आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने चिंता जताने और सहयोग का आश्वासन देने के लिये शाह को धन्यवाद दिया.
असम में बाढ़ से बिगड़े हालात
अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारी वर्षा के कारण असम में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. (मैंने) वर्तमान स्थिति के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बातचीत की.’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एडीआरएफ) युद्ध स्तर काम कर रहे हैं तथा प्रभावितों को राहत पहुंचा रहे हैं एवं उनका बचाव कर रहे हैं.
शाह से बातचीत पर क्या बोले सीएम सरमा?
शाह ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं तथा वह इस कठिन घड़ी में राज्य को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ पोस्ट का जवाब देते हुए सीएम हिमंत ने कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह आपकी चिंता एवं समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस चुनौती से उबरने के लिए हमें निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है एवं मार्गदर्शन कर रही है.’’
गौरतलब है कि असम भीषण बाढ़ की चपेट में है. राज्य के 30 जिलों में 24.50 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़, तूफान और भूस्खलन के चलते राज्य में 64 लोगों की जान चली गयी है. राज्य में भारी बारिश के चलते हाल-फिलहाल में राहत मिलने के भी आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
Kulgam Encounter: कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी, एक जवान शहीद, मुठभेड़ अभी भी जारी