जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 958 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गयी जिनमें से 9029 रोगियों का उपचार चल रहा है.


जयपुर में अब तक 179 मौतें


शुक्रवार को जोधपुर में पांच, बाड़मेर में दो और नागौर में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 958 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा-बीकानेर में 30-30, अजमेर में 28, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.


अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक 958 नये मामले आए. इनमें अलवर में 224, जोधपुर में 158, जयपुर में 84 व बीकानेर में 62 नए मामले शामिल हैं. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.


देश में 49 हजार से अधिक नए मामले


भारत में कोरोना वायरस के शुक्रवार को एक दिन में 49,310 नए मामले सामने आए जबकि 740 मरीजों की मौत हुई है. ये अब तक एक दिन सामने सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,87,945 हो गई है. वहीं संक्रमण से अब तक 30,601 मरीजों की जान भी का चुकी है. वहीं 4,40,135 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है वहीं इस संक्रमण से 8,17,208 पूरी तरह ठीक हो चुके है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 63.45% है.


यह भी पढ़ें-


राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला, बोले- सरकारें जनता के बहुमत से बनती हैं, राज्यपाल को सत्र बुलाना चाहिए


बाबरी मामला: लालकृष्ण आडवाणी ने दर्ज कराया बयान, साजिश में शामिल होने से किया इंकार