(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'TMC के 98% कार्यकर्ता और नेता ईमानदार, भ्रष्टाचारियों पर हो चुकी है कार्रवाई', पार्टी सांसद सौगत रॉय का दावा
West Bangal News: टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमारी पार्टी में हमारे 98 प्रतिशत लोग ईमानदार और सच्चे हैं. पार्टी में ऐसे लोग हैं जो जनता की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं.
West Bangal: भ्रष्टाचार के मामलों में पार्टी के कई नेताओं की गिरफ्तारी पर आलोचना का सामना कर रहे टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय (Sougata Roy) ने मंगलवार को दावा किया कि हमारे 98 प्रतिशत कार्यकर्ता ईमानदार और सच्चे हैं. इसके साथ ही बाकी के जो दो प्रतिशत भ्रष्ट नेता थे, उनके खिलाफ पार्टी ने पहले ही कार्रवाई कर दी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि कुछ लोग निजी हितों की पूर्ति के लिए पार्टी का इस्तेमाल करते हैं. अपनी बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं लगभग पूरी जिंदगी राजनीति में रहा हूं. जब मैं एक छात्र था, तब से राजनीति कर रहा हूं. मैं लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया था.
व्यक्तिगत हितों के लिए राजनीति में आते हैं लोग
उन्होंने आगे कहा कि मुझे दुःख होता है कि आजकल ज्यादातर लोग व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के लिए राजनीति में आते हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि हमारी पार्टी में हमारे 98 प्रतिशत लोग ईमानदार और सच्चे हैं. पार्टी में ऐसे लोग है जो जनता की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पार्टी में कुछ लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए थे, जिसके खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर चुकी है.
टीएमसी के दो नेता हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि टीएमसी (TMC) के दो प्रमुख नेताओं (पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल) को अलग-अलग मामलों में इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था, विपक्षी खेमे ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ तीखा हमला किया था.
स्कूल भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को कैबिनेट से हटा दिया गया और पार्टी से निलंबित कर दिया गया, लेकिन पार्टी मंडल के साथ खड़ी है, जिसे मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. रॉय का कहना है कि टीएमसी के कद्दावर नेता मंडल पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष बने रहेंगे.
बीजेपी ने किया पलटवार
इस बीच, भाजपा के राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने रॉय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 98 प्रतिशत और दो प्रतिशत से उनका क्या तात्पर्य है? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि टीएमसी में कौन 98 प्रतिशत की श्रेणी में आता है और कौन दो प्रतिशत के भीतर. वह दिन दूर नहीं जब तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता भ्रष्टाचार के मामले में सलाखों के पीछे होंगे.