(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9th November History: उत्तराखंड के जन्म से लेकर बर्लिन की दीवार गिरने तक, कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है 9 नवंबर
Offbeat News: 9 नवंबर न सिर्फ भारत से जुड़ी, बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ी कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है. इनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और वो लोगों के बीच आज भी जिंदा हैं.
Historical Incidents of 9th November: आज 9 नवंबर है. इतिहास के पन्नों में अगर इस तारीख को तलाशें तो यह कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रह चुका है. इसने अच्छी, बुरी और डरावने सभी तरह के लम्हे देखे हैं. अगर बहुत पीछे न जाएं और बात आज से 20-22 साल पुरानी करें तो 9 नवंबर उत्तराखंड के लिए लोगों के लिए काफी खास है. दरअसल, आज ही के दिन उत्तराखंड की स्थापना हुई थी. यानी कई साल के आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को 27वें राज्य के रूप में मान्यता मिल गई थी.
9 नवंबर से जुड़ी कई और ऐतिहासिक घटनाएं
इन सबसे अलग उत्तराखंड के नाम कई और ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं. ये घटनाएं सिर्फ भारत से ही जुड़ी नहीं हैं, बल्कि इनमें कुछ ऐसी भी हैं जो पूरी दुनिया के लिए महत्व रखती हैं.
- 1236 : आज ही के दिन रूकनुद्दीन फिरोज शाह को फांसी दी गई थी.
- 1270 : महान संत नामदेव का जन्म.
- 1877 : उर्दू के महान कवि और दार्शनिक मोहम्मद इकबाल का जन्म. वह सियालकोट में पैदा हुए, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है.
- 1922 : अल्बर्ट आइंस्टाइन को 1921 में भौतिक शास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने का फैसला किया गया था. नोबेल समिति ने किन्हीं कारणों से 1921 के पुरस्कार के विजेता का चयन 1922 में किया.
- 1943 : संयुक्त राष्ट्र राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की गई और शुरू में 44 देशों ने इसकी स्थापना पर सहमति जताई.
- 1947 : जूनागढ़ को भारतीय संघ में शामिल किया गया.
- 1960 : भारत के पहले एयर चीफ मार्शल सुब्रत मुखर्जी का निधन.
- 1985 : दुनिया का सबसे चर्चित दंपति, राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना विवाह के बाद अमेरिका पहुंचे, जहां उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया.
- 1989 : तीन दशक तक पश्चिमी और पूर्वी बर्लिन को अलग करने वाली बर्लिन की दीवार को गिरा दिया गया. इसे 1961 में बनाया गया था और इसकी लंबाई बढ़ते-बढ़ते 45 किलोमीटर तक पहुंच गई थी.
- 1989 : ब्रिटेन में मौत की सज़ा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई.
- 1996 : एवेंडर होलीफील्ड ने तकनीकी आधार पर माइक टायसन को हराकर विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी का खिताब तीसरी बार जीता.
- 2000 : आज ही के दिन उत्तराखंड की स्थापना हुई थी.
ये भी पढ़ें
MP: नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमलावर के निशाना चूकने से बाल बाल बचे गोविंद सिंह