By: एजेंसी | Updated at : 02 Dec 2018 09:16 PM (IST)
अहमदाबाद: गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पर्चा लीक होने के बाद रविवार को रद्द कर दी गई. परीक्षा शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले यह फैसला लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि करीब आठ लाख 75 हजार उम्मीदवारों को सुबह तीन बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में बैठना था जो गुजरात के दो हजार 440 केंद्रों पर आयोजित होनी थी.
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के गृह विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने मांग की कि इस घटना की जांच हाई कोर्ट के एक मौजूदा जज के नेतृत्व वाली एसआईटी से कराई जाए.
जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और POK पाकिस्तान से जुड़ा है: फारुक अब्दुल्ला
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस घटना में सत्तारूढ़ पार्टी के लोग शामिल हैं. परीक्षा कराने वाली संस्था लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने बताया कि पर्चा लीक होने की बात सामने आते ही कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द कर दी गई.
सहाय ने कहा, "किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जबाव थे. यह स्पष्ट होने के बाद कि पर्चा लीक हो गया है, हमने परीक्षा रद्द कर दी." उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की जाएगी.
AMU के छात्रों का आरोप-पहले बनाया चिकन, फिर उसी तेल से बनी पूरी-सब्जी छात्रों को खिलाई
सहाय ने कहा कि अभी हमें यह नहीं पता चला है कि पर्चा कहां से लीक हुआ. हमने हर जिले में पर्चा रखने की जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये थे. परीक्षा रद्द होने पर विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की आलोचना की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
तेलंगाना चुनाव: जानें क्या है सीएम केसीआर का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन
गोहिल ने कहा, "हमारी सूचना के मुताबिक इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी के लोग शामिल हैं." उन्होंने कहा, "इस मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा जज के नेतृत्व वाली एसआईटी से कराए जाने पर ही हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि दोषियों को सजा मिलेगी. केवल तभी हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होंगी."
यूपी में इन पदों पर निकली 3,740 सरकारी नौकरियां, यहां जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, उम्मीदवारों ने राज्य के कई हिस्सों में इस घटना के विरोध में सड़कों को जाम किया और टायर जलाए.
देखें वीडियो-
सांप काटने के मामलों को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, राज्यों से भी की ये अपील
ट्रकों में पैसे, नोट गिनने की 36 मशीन, 10 दिन चली रेड... भारत के सबसे बड़े IT छापे में क्या क्या मिला?
नाबालिग सौतेली बेटी से किया रेप, कोर्ट ने कलयुगी पिता को सुनाई 141 साल की सजा
Cyclone Fengal: फ्लाइट रद्द, ट्रेनों के थमे पहिए, स्कूल-कॉलेज भी बंद... तबाही मचाने को तैयार 'फेंगल', इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- 'मना नहीं किया'
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
Hemp Cultivation: कैसे होती है भांग की खेती? क्या है नियम