Tamil Nadu Corona Guidelines: तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक लगा कर्फ्यू, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
कोरोना के संक्रमण देश भर में बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए अलग अलग तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इस बीच तमिलनाडु की सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.
![Tamil Nadu Corona Guidelines: तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक लगा कर्फ्यू, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश Corona General lockdown Tamil Nadu extended till April 30 Detailed guidelines effectively enforce test-track-treat protocol Tamil Nadu Corona Guidelines: तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक लगा कर्फ्यू, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26165206/corona-lockdown.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नईः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में अभियान चलाए जा रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग राज्य अलग अलग तरीके अपना रहै हैं. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. राज्य की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कहा गया है कि लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. इसके अलवा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन्स में जिला प्रशासन को कोरोना परीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
लगातार सातवें दिन 50 हजार से ज्यादा केस
बता दें कि देश में कोरोना का संक्रमण खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है. लगातार सातवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. यही नहीं, 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना केस आए और 354 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
लग चुकी है 6 करोड़ खुराकें
मंत्रालय की ओर से जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 6,24,08,333 खुराकें दी जा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.
देश में 6.24 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
देश में आए 53 हजार नए कोरोना केस, 16 दिसंबर के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 350 से ज्यादा मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)