पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी फायरिंग में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम एलेक्स लालमिनलुन बताया जा रहा है. पाकिस्तान की इस फायरिंग में 5 जवानों समेत लगभग 17 लोग घायल हैं.


पाकिस्तानी फायरिंग में 11 नागरिक भी घायल


पुलिस ने कहा कि शाहपुर, केरनी, मनकोट, मेंढर और कृष्णा घाटी क्षेत्रों में गोलीबारी में एक लड़की मौत हो गई और 11 नागरिक घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "6 साल की इस बच्ची की मौत पाकिस्तानी सेना की तरफ से फायर किए गए एक स्प्लिन्टर से हुई है.’’


पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग में 12 नागरिकों और 5 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. इन सुरक्षा कर्मियों में दो सैनिक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





नियंत्रण रेखा के करीब सभी शैक्षिक संस्थान बंद

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुंछ जिले के कई जगहों पर नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी जारी है. प्रशासन ने पाकिस्तान सेना की तरफ से सुबह 7.45 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद नियंत्रण रेखा से करीब के सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार, पाकिस्तान के जवानों ने छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी और गोलाबारी की है. अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: ससुर चंद्रिका को टिकट मिलने से गुस्से में तेज प्रताप, कहा- कोई बाहरी नहीं, सारण से मैं लड़ूंगा चुनाव

वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे उम्मीदवार, अमित शाह ने की घोषणा

गिरिराज के बिगड़े बोल- कन्हैया-तनवीर को कहा नाग और सांप, बोले- कुचल दिया जाएगा फन

राबड़ी देवी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बिहार आने से पहले 2014-2015 के भाषण वाला वीडियो देख लीजिएगा

वीडियो देखें-