राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 अक्टूबर को मेट्रो की यात्रा के दौरान हुई जांच में एक यात्री के पास से नोटों से भरा बैग बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक यात्री के पास से कुल 58 लाख रुपये का कैश बरामद किया था. वहीं मामले की जांच की जा रही है.


CISF ने बरामद किए पैसे


दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन पर 23 अक्टूबर को एक्स-बीआईएस मशीन की जांच के माध्यम से बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान एक यात्री से 58 लाख रुपये नकद बरामद किए. फिलहाल यात्री की पहचान राजू रंजन के रूप में हुई है. जो सिरसापुर का निवासी बताया जा रहा है.






व्यावसायिक उद्देश्य से ले जा रहा था इतनी बड़ी रकम


यात्री ने खुलासा किया कि वह व्यावसायिक उद्देश्य से अपने साथ 58 लाख रुपये का इतना बड़ा अमाउंट ले जा रहा था. पूछताछ के दौरान उसका कहना है कि वह एक प्लास्टिक कंपनी में काम करता है और उसने अपने कुछ साथियों को भी मेट्रो स्टेशन पर बुलाया.


आईटी अधिकारी कर रहे जांच


फिलहाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने मामले की जांच के लिए आईटी अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली गई. मामले में आगे की जांच के लिए आईटी अधिकारियों ने मालिक अशोक बंसल को बुलाया और बरामद की गई राशि को आईटी अधिकारियों द्वारा लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक लॉकर के अंदर रखा गया था.


जब्त की गई रकम


मामले में चंडीगढ़ निवासी अशोक बंसल को आगे की जांच के लिए 24 अक्टूबर को आईटी अधिकारियों द्वारा बुलाया गया था. वहीं मालिक द्वारा नकदी की उपस्थिति को मान्य नहीं कर पाने और संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल होने के कारण 25 अक्टूबर को आईटी अधिकारियों ने राशी जब्त कर ली.


इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के आरोपों को गलत बताया, abp न्यूज़ से कहा- हमारा परिवार जांच के लिए तैयार


अरविंद केजरीवाल ने रामलला के दर्शन किए तो CM योगी बोले- पहले गाली देने वालों को राम याद आए हैं