Delhi Police Reply To Zomato: देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अजीब हरकतें करते हैं. ऐसा कुछ गुड़गांव के रहने वाले शुभम नाम के शख्स ने किया. उसने फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को इतनी बार भांग ऑर्डर की कि जोमैटो भी परेशान हो गया. कंपनी का कहना है कि शुभम ने 14 बार भांग की गोली ऑर्डर की. परेशान होकर जोमैटो ने ट्वीट किया और इस पर दिल्ली पुलिस ने चुटकी ले ली.


कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोई गुड़गांव वाले शुभम को बताओ कि हम भांग की गोली डिलीवर नहीं करते हैं. वो 14 बार हमसे पूछ चुका है.” इसके साथ ही जोमैटो ने एक रोती हुई इमोजी भी लगाई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी कितनी परेशान हो गई होगी. अब जोमैटो के इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई किया.


दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?


दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “अगर कोई शुभम से मिलता है तो उसको बता देना कि भांग खाकर ड्राइव न करे.” अब इस ट्वीट पर एक यूजर ने फिरकी ले ली. अंकित नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली पुलिस शुभम तो ऊबर कैब का भी तो इस्तेमाल कर सकता है. इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.






शुभम नाम के यूजर का आया रिप्लाई


जोमैटो और दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर शुभम नाम के शख्स का रिप्लाई आया. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता है कि ये वही शुभम है जिसको लेकर जोमैटो ने ट्वीट किया है. यूजर ने लिखा, “हैलो जोमैटो. मैं गुड़गांव में नहीं रहता दिल्ली में रहता हूं. हर साल होली पर भांग खाने की प्रथा रही है और ऊपर से मेरा जन्मदिन भी होली के दिन ही पड़ता है. प्लीज मेरी सिचुएशन भी समझने की कोशिश कीजिए.”


ये भी पढ़ें: Watch: पुलिस वाले काट रहे थे चालान, तभी शख्स ने उनसे ही मांग लिए गाड़ी के कागज, फिर हुआ ये...