एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान में दुल्हन खुद घोड़े पर सवार होकर अपने दूल्हे को लेने पहुंची
शादी की इस प्रक्रिया को निभाते हुए नीलम ने एकदम दूल्हें की तरह कपड़े पहने थे. उन्होंने लाल रंग की शेरवानी पहनी और पगड़ी भी पहनी हुई थी.
नई दिल्ली: आप ने आम तौर पर शादियों में दूल्हे या दुल्हन को बहुत से रस्म निभाते हुए देखा होगा. यह भी देखा होगा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को घोड़े या फिर कार से लेना जाता है लेकिन राजस्थान के झुन्झुनू में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां झुन्झुनू की नवलगढ़ की रहने वाली एक दुल्हन घोड़े पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची. इस मौके पर पूरे परिवार उसके साथ दिखा और सबने जमकर ठुमके लगाए.
दुल्हन यानी कि नीलम पेशे से आईओसीएल ऑफिसर है. शादी की इस प्रक्रिया को निभाते हुए नीलम ने एकदम दूल्हे की तरह कपड़े पहने थे. उन्होंने लाल रंग की शेरवानी पहनी और पगड़ी भी पहनी हुई थी. उन्होंने इस बात के पीछे कई कारण गिनाए और बताया कि उनकी सात बहने हैं. यह सब कुछ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो तमाम होने वाली शादियों से कुछ अलग करना चाहती थी.आगे वो कहती है कि मेरा परिवार ये संदेश देना चाहता था कि बेटे और बेटियों में कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए और उनको बराबर के हक मुहैया कराना चाहिए. राजस्थान में ऐसा पहले भी होता रहा है जब शादी में दुल्हन घोड़े पर सवार होकर दूल्हे को लेनी गई हो. गौर करने वाली बात है कि लड़की के दादा का मानना है कि इससे वो ऐसा करके 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement